Wednesday, July 3, 2024
हेल्थ

बाल स्वास्थ्य और संस्थागत प्रसव में शत प्रतिशत उपलब्धि पर जोर

चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित किये गये

गोरखपुर।(गुरूमीत सिंह)जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सोमवार की देर शाम तक की। उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए शत प्रतिशत उपलब्धि पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यक्रम की बिंदुवार भौतिक और वित्तीय समीक्षा की।

इस अवसर पर जंगल कौडिया अधीक्षक डॉक्टर मनीष चौरसिया, पिपरौली अधीक्षक डॉक्टर निरंकेश्वर राय और बेलघाट के अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।

भटहट के अधीक्षक डॉक्टर अश्नवनी चौरसिया, सहजनवां के अधीक्षक डॉक्टर सतीश सिंह, बांसगांव के अधीक्षक डॉक्टर केएम अग्रवाल बरनवाल, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विराट स्वरूप, अभय मिश्रा, केके शुक्ला और गोबिंद कुमार को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार दूबे ने बताया की ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश मिला है। बीमार नवजात शिशुओं को सीधे बीआरडी मेडिकल कालेज न भेज कर जिला अस्पताल भेजना है।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना में सरकारी अस्पतालों की प्रतिभागिता बढ़ाने को कहा। आरबीएसके योजना की प्रतिमाह समीक्षा का दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों के गैप एनालिसिस का भी निर्देश दिया। विशेष संचारी रोग अभियान, दस्तक, मिशन इंद्रधनुष, फाइलेरिया, टीबी आदि कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गयी

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, एसीएमओ डॉक्टर नंद कुमार, डॉक्टर एके चौधरी, डॉक्टर एएन प्रसाद, डॉक्टर एके प्रसाद, डॉक्टर वीपी पांडेय, डीटीओ डॉक्टर रामेश्वर मिश्र, डीएलओ डॉक्टर गणेश प्रसाद, डीएमओ अंगद सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, डीडीएचाईईओ सुनीता पटेल, डीडीएम पवन गुप्ता, डैम पवन कुमार, डॉक्टर सिद्धेश्वरी, डॉक्टर अर्चना, विजय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहें।