Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित हुई पुलिस की पाठशाला

-पुलिस की पाठशाला में छात्र छात्राओं ने सीखें आत्मरक्षा के गुड़

संतकबीरनगर। जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला के मुख्य अतिथि सीओ पुलिस लाइन राजीव कुमार यादव रहे जिन्होंने छात्र छात्राओं को निर्भय करते हुए आत्मनिर्भर बनने के साथ ही पुलिस सुरक्षा की जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने 112, 1076 साइबर क्राइम और यातायात व्यवस्था से सम्बंधित नियमो आदि की जानकारी दी। एकेडमी में आयोजित पुलिस की पाठशाला में सीओ राजीव कुमार यादव ने छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 के संबंध में जानकारी दी और बताया कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें परेशान करता है तो वह इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनका नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे 112 डायल की मदद भी ले सकती हैं।
सीओ ने छात्र ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिजनों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। पुलिस इसके लिए लोगों का चालान करती है जबकि सीट बेल्ट और हेलमेट उनके खुद के जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है। छात्राएं अपने परिजनों के साथ जाएं तो दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य कराएं। इस अवसर पर एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि समय समय पर इस तरह के आयोजनों के द्वारा छात्र छात्राओं को नियमो और कानूनों की जानकारी दी जाती है। वहीं सीओ राजीव यादव ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके इसलिए इस तरह के कार्यक्रम पुलिस विभाग के द्वारा किये जाते हैं । इसी कड़ी में आज हमने सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं को नियमो और कानूनों की जानकारी दी।