Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान में होली उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया

बस्ती।शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान बस्ती में बृहस्पतिवार को होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम उत्साह पूर्वक मनाया गया l कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान की डायरेक्टर डॉ रंजना अग्रहरि व कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया और संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया उसके बाद राग काफी में राधा कृष्ण की होली पर आधारित बंदिश गाई गई जिसे संस्थान की छात्राएं सुप्रिया वरुण, इशिता सिंह, सलोनी सागर, मुस्कान, अदिति इत्यादि ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया l इसी क्रम में एक से बढ़कर एक होली के पारंपरिक गीतों फगुआ, हुलारा, जोगीरा, चौताल, इत्यादि होली के गीतों व रंगों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया l संस्थान की छात्रा दुर्गेश्वरी जी के द्वारा चौताल प्रस्तुत किया गया जिसे सारा वातावरण होली के रंगों में डूब गया l इन सभी गीतों पर अंकुश प्रजापति, बृजेश, तेज बहादुर इत्यादि छात्रों ने बहुत उत्साह पूर्वक साथ दिया l इन गीतों को और भी सुंदर बनाने में हारमोनियम पर शेषमणि पांडे ने और ढोलक पर शिक्षक आनंद गुप्ता ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया l इस अवसर पर डॉ रंजना अग्रहरी जी ने पारंपरिक होली गीत गाकर सभी छात्र छात्राओं को गुलाल लगाया होली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम के अंत में डांस टीचर प्रिंस सर ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी और इसी क्रम में पिंजला ने अपने डांस से सबका मन मोह लिया l इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विंध्यवासिनी तिवारी ने बहुत सुंदर ढंग से किया l संस्थान के शिक्षक आनंद गुप्ता और व्यवस्थापिका मोनी पांडे ने कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर बनाने में अपना सफल योगदान दिया l इस अवसर पर मंजू अग्रहरी जी, प्रद्युम्न,मिस्ट्री, यश, पिंजला, आरूष, काव्या इत्यादि उपस्थित रहे l