Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

होली के उल्लास में सभी बच्चों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया

कुदरहा/बस्ती।विकासखंड कुदरहा क्षेत्र में कोरोना काल के कारण दो साल से त्यौहार फीके ही गुजर रहे थे। लेकिन अब करोना संक्रमण कम होने से बाजारों में होली का उत्सव दिखाई दे रहा है। जिससे क्षेत्र में होली का माहौल बन गया है। हर तरफ रंग की खुशियां दिख रही हैं। तो बच्चों ने भी होली खेलना शुरू कर दिया है। कुछ विद्यालयों में गुरुवार से अवकाश होने के नाते बुधवार को ही बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। वहीं शारदा एकेडमी पाऊं में शिक्षकों ने छात्र छात्राओं से प्राकृतिक रंगों से होली खेलने और केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल, पानी ना बर्बाद करने एवं किसी भी बेजुबान जानवर पर रंग न डालने की सलाह दी। सभी छात्र छात्राओं से होली पर्व को प्यार और सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाने का आवाहन किया। होली के उल्लास में सभी बच्चों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया। इस दौरान प्रांजल चौधरी, रेनू यादव, विद्या, दीपमाला, साहिन, संगीता,कविता, प्रिया पांडे, प्रीति गुप्ता ने बच्चों के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेली।