Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

बी.टी.सी. पत्राचार शिक्षकों ने किया नियुक्ति देने की मांग

बस्ती । मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन की बैठक सोमवार को राजकीय इण्टर कालेज के निकट एक होटल में जिलाध्यक्ष सीताराम की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज के निकट स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के.सी. आर्य ने कहा कि पिछले 28 वर्ष से बी.टी.सी. पत्राचार प्रशिक्षार्थी अपने अधिकारों और नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बी.टी.सी. पत्राचार प्रशिक्षार्थी अभी तक नियुक्ति से वंचित है। कहा कि यदि न्यायपालिका के आदेशों का प्रदेश सरकार ने पालन न किया तो मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन संघर्ष को बाध्य होगा।
जिलाध्यक्ष सीताराम ने कहा कि पिछले 28 वर्षाे के संघर्ष में अनेक लोग आयु सीमा पार करने के कारण नियुक्ति से ही वंचित हो गये किन्तु जो साथी उस प्रक्रिया में हैं उनकी नियुक्ति सुनिश्चत कराने के लिये प्रदेश सरकार से आग्रह किया जायेगा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन हो। इसके बाद भी यदि मांगे न मानी गई तो एसोसिएशन संघर्ष को बाध्य होगा।
मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में मुख्य रूप से अवधेश शर्मा, शम्भू शर्मा, रामकेश वर्मा, हरिओम चौधरी, दिग्विजय सिंह, भारत भूषण शुक्ल, राम गोपाल, त्रिभुवन के साथ ही अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।