Monday, July 1, 2024
Others

स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप संपन्न, मेधावी सम्मानित

बस्ती/कप्तानगंज।उत्तर-प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद बस्ती द्वारा संचालित रोवर्स एवं रेंजर्स शिविर का समापन रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गड़ा गौतम कप्तानगंज के प्रांगण में किया गया । रोवर्स रेंजर्स द्वारा बनाए गए तंबू निर्माण का अवलोकन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से कार्यकुशलता एवं व्यक्तित्व का विकास होता है और एक साथ मिलकर कार्य करने की भावना जागृत होती है। रोवर्स प्रभारी डॉ.अंजनी कुमार ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं में परिस्थिति के अनुसार कार्य करने की कला विकसित करेगा तथा समाज सेवा एवं सामूहिकता की भावना को पैदा करेगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण छात्र छात्राओं में जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं। रेंजर्स प्रभारी डॉ. विद्यावती यादव ने सभी का पुनः स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण बच्चों में आपात परिस्थितियों में जीवन जीने की राह दिखाता है एवं नेतृत्व क्षमता,हस्तकला, टीम वर्क की भावना का विकास करता है। जिला मुख्यालय से आए प्रशिक्षण दे रहे शिविर संचालक जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल एवं ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट सचिन यादव ने प्रतिभागियों को टेंट, गेट, गजट, खुले आसमान के नीचे बिना बर्तन का भोजन बनाना, गाँठ,बंधन, प्राथमिक सहायता, BP-6 व्यायाम एवं मीनार की जानकारी दी। शिविर में विद्यालय की रेंजर्स दूजा यादव, प्रियंका मौर्य एवं मुस्कान सिंह द्वारा सरस्वती वंदना तथा अफसाना, रोशनी राजभर एवं रानी यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों अनिल कुमार, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, सुश्री सोनम चौरसिया, वरिष्ठ सहायक श्री दीपक कुमार यादव एवं परिचारक श्री परमात्मा प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।