Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को आरपीएफ ने दिया सहारा

महिला को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में कराया भर्ती

बस्ती। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आए दिन सराहनीय कार्य किए जाते हैं। जिस के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल बस्ती द्वारा शनिवार को गाड़ी संख्या 15910 में से प्रसव से पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय एंबुलेंस के सहारे भर्ती करवाया तथा परिजनों को सूचित कर उनके हवाले किया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि हमारे सुरक्षा बल के जवान शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद शनिवार को गाड़ी संख्या 15910 के कोच नंबर एस 3 के बर्थ नंबर 50 पर प्रसव से पीड़ित छपरा जिले की निवासी महिला कनकलता की सूचना मिली। सूचना पर हमारे जवानों ने पीड़ित महिला को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस के सहारे तथा बल सदस्यों की देखरेख में रात्रि में जिला चिकित्सालय बस्ती के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि भर्ती कराने के बाद पीड़ित महिला के परिजनों को सूचना दिया गया जहां सूचना पर पहुंचे परिजनों को रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा पीड़ित महिला को सुपुर्द किया गया। जहां परिवार जनों ने दूसरे अस्पताल में महिला को भर्ती करवाया महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जहां बच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। परिवार के लोगों ने आरपीएफ के सराहनीय कार्य पर काफी प्रशंसा भी की है।