Tuesday, July 2, 2024
गोरखपुर मण्डल

माइक्रो आब्जर्वर का हुआ प्रशिक्षण

-माइक्रो आब्जर्वर की चुनाव में भूमिका पर विस्तार से कराया गया अवगत

देवरिया (गंगामणि दीक्षित)मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(कार्मिक/प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022, माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आज विकास भवन के गाँधी सभागार देवरिया में पूर्वान्ह 10 बजे से 02 बजे तक चार पालियों में कराया गया।
मतदान शांतिपूर्ण एवं सही ढंग से हो उसी क्रम में प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर की चुनाव में भूमिका पर विस्तार से चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग पार्टी के सदस्य नहीं है, वे मात्र एक आब्जर्वर हैं, जिन्हें मतदान से संबंधित फीड बैक रिपोर्ट प्रेक्षक को देनी होती है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में वास्तविक मतदान का समय प्रातः 07 बजे से सायें 06 बजे तक तथा माकपोल का समय डेढ घण्टा पहले निर्धारित किया गया है। अर्थात प्रातः 05.30 बजे माकपोल प्रारम्भ किया जाना है। यदि 05.30 बजे तक दो मतदान अभिकर्ता मौजूद न हो तो अधिकतम 15 मिनट इन्तजार करने के उपरान्त 05.45 पर माकपोल प्रारम्भ कर देना है। मतदान हेतु बी०एल०ओ० द्वारा दी गयी मतदाता पर्ची के साथ कोई एकमूल आई०डी०प्रूफ (चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ) लाना अनिवार्य है। ए०एस०डी०, दिव्यांग, सीएसवी मतदाता के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदाता रजिस्टर (17ए), प्रारूप (17ग), के बारे में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता जी द्वारा एनेक्जर एल (माइक्रो आब्जर्वर फीडबैक रिपोर्ट) के सभी 39 बिन्दुओं को विस्तार से चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार भरने के बार में बताया गया। पुनः अनुपस्थित माइक्रो आब्जर्वर को एक मौका देते हुए प्रशिक्षण 13 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास भवन के गाँधी सभागार में आयोजित है। इसके उपरान्त यदि कोई माइक्रो आब्जर्वर बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत अपने दायित्वों के निर्वहन करने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।
प्रशिक्षण में संजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जि०ग्रा०वि०अ०, श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार राय, उपायुक्त, स्वतः रोजगार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्दर गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, निशेष कुमार, राघवेन्द्र कुमार सर्वेश कुमार मल्ल, अभिषेक मिश्रा, सुधांशु शर्मा, राधाकृष्ण शाही, नीरज कुमार शर्मा, मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।