Wednesday, July 3, 2024
Others

एसपी, एडीएम व एएसपी ने नामांकन प्रक्रिया एवं कानून व्यवस्था का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 03 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 25 लोगो ने नामांकन पत्र लिया।
313-विधानसभा खलीलाबाद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अंकुर राज तिवारी, 312-विधानसभा मेंहदावल से भारतीय जनता पार्टी एवं निषाद राज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार अनिल त्रिपाठी एवं बहुजन समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी ताबीश खॉन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के तीसरें दिन 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु सुरेन्द्र मोहन समाजवादी पार्टी, रफीका खातून भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस, चन्द्रशेखर सिंह समाजवादी पार्टी, सतीश कुमार साहनी कॉग्रेस, उदयराज बहुजन मुक्ति पार्टी, शक्ति प्रसाद हिन्दू समाज पार्टी तथा सद्दाम हुसैन, शंकर प्रसाद ने निर्दल के रुप में कुल 10 प्रतियों में नामांकन पत्र लिया, 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु इफ्तिखार अहमद समाजवादी पार्टी, गिरजेश यादव समाजवादी पार्टी, परमात्मा प्रसाद कसौधन भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी, गोपीचन्द्र, सुरेश कुमार मौर्य, मुन्नीलाल, अब्दुल्लाह, विपिन यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये। इस प्रकार खलीलाबाद विधानसभा हेतु कुल 08 लोगों ने 17 प्रतियों में नामांकन पत्र लिये। 314-धनघटा (अ0जा0) विधानसभा हेतु अंकिता समाजवादी पार्टी, महेन्द्र कुमार कन्नौजिया कॉग्रेस, गणेश चन्द्र चौहान भारतीय जनता पार्टी, पंचराम चौहान पीस पार्टी, कुसुम चौहान सर्वजन आवाज पार्टी, तथा दिलीप कुमार, भजुराम, मुकेश गौड़, ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लिया।

नामांकन के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सम्बंधित स्थितियों का जायजा लिया।