Sunday, June 30, 2024
हेल्थ

ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित

बस्ती, 25 जनवरी। स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन में पूरी तत्रपरता से डियूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल के आयुष विंग में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा आज स्थितियां काफी सहज हो गयीं हैं।

कोविड की पहली और दूसरी लहर इतनी भयावह थी कि लोग संक्रमितों से 10 कदम दूर भागते थे, ऐसे समय में भी स्वास्थ्यकर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुये सभी की सेवा की और लोगों की जान बचाया, वरना मौतों के आंकड़े कई गुना ज्यादा होते। यही सच्ची सेवा है। रंजीत श्रीवास्तव ने आम जनता से अपील किया कि हर काम छोड़कर कोविड का टीका जरूर लगवायें। हर आयु वर्ग के सुरक्षा का सरकार पूरा ध्यान दे रही है। उन्होने यह भी कहा कि आज भी कोरोना हमारे इर्द गिर्द है किन्तु, हमारे भीतर से उसका डर निकल चुका है।

इसलिये स्थितियां नियंत्रित हैं, किन्तु लक्षण पाये जाने पर तुरन्त एहतियाती कदम उठायें, और मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल तथा उचित दूरी का हमेशा ध्यान रखें। फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष एलके पाण्डेय एवं प्रदेश महासचिव ने कहा कोरोना महामरी काल में स्वास्थ्यकर्मियों को योगदान अनुकरणीय रहेगा। डा. वी.के. वर्मा, ने कहा सामान्य वारयस की तरह कोरोना भी है। इससे भयभीत होने की जरूरत नही है। लक्षण मिलने पर तत्काल दवायें लें, इम्यूनिटी बनाये रखें और सर्दव सकारात्क सोचें। प्रीती चौरसिया, अपूर्वा श्रीवास्तवा, सरिता सिंह, विकास त्रिपाठी, अभिषेक चौधरी, जिला मलेरिया अफसर आईए अंसारी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।