Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

36 लाख से आयेगी, स्काउट गाइड कार्यक्रम में तेजी-कुलदीप सिंह

बस्ती।स्काउट गाइड कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में और प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा निदेशक(बेसिक) ने प्रादेशिक सचिव स्काउट गाइड के अनुरोध पर शिक्षा सत्र 2021-22 की प्रथम क़िस्त 36 लाख (छत्तीस लाख रुपये) बेसिक शिक्षा विभाग से प्रादेशिक मुख्यायुक्त गोल मार्केट लखनऊ को अंतरित कर दिया, जिससे कब बुलबुल स्काउट गाइड के कार्यक्रम को सम्यक रूप से संचालन हो सके,यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मद से यूनिट का पंजीकरण, नवीनीकरण, यूनिट लीडर का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।