Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आम मानव जीवन को बचाना हमारा कर्तव्य – रंजीत श्रीवास्तव

बस्ती, 18 जनवरी। पिछले तीन दिनों से कंपकंपाती ठंड से जनजीवन प्रभावित है। लोग ठंड से कांपने को मजबूर हैं। ऐसे में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में अग्रणी योगदान देने वाली संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने एक कदम आगे बढ़ाते हुये आज रेलवे स्टेशन के आसपास ठंड से कांप रहे लोगों को पुराने गरम कपड़े, मोजे और टोपी बांटकर उनकी मदद की। दर्जनों गरीब परिवारों को इसका लाभ मिला।

संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रणविजय सिंह, नवीन पाण्डेय, प्रतीक भाटिया, सतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष एलके पाण्डेय व अपूर्व शुक्ल सहित कई लोगों ने अपने और दूसरों के घर से परुने कपड़े इकट्ठा किया और जयरतमंदों की मदद करने निकल पड़े। रेलवे स्टेशन के इर्दगिर्द जो भी मिला उसे ठंड से बचाने के लिये कपड़े दिये और उनका आर्शीवाद लिया। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा इस भीषण ठंड में सरकारी इंतजाम कभी पर्याप्त नही होते। ऐसे में निजी स्तर पर मदद के लिये लोगों का आगे आना जरूरी है। सामाजिक संगठनों के मिलेजुले प्रयास लोगों के लिये वरदान सिद्ध हो सकते हैं। उन्होने इस दिशा में लोगों से आगे आने का आवाह्न किया।