Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

नागेश्वर सिंह विद्या भवन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

कप्तानगंज (बस्ती)। क्षेत्र के दयालापुर गांव में स्थित नागेश्वर सिंह विद्या भवन का स्थापना दिवस बुधवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया । विद्यालय की बच्चियों अंजलि ,चांदनी ,स्वाति, खुशबू ,नंदनी, पिंकी अजीत, गरिमा ,विजय भारती ,रोशनी, पूजा आदि ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, पुलवामा हमला, बेटी हिंदुस्तान की, नचले नचले ,तिरंगा ऊंचा रहे, घुंघरू टूट जाएगा जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों में मिलने वाला संस्कार व ज्ञान बच्चों की असली पूजी होती है । उन्होंने विद्यालयों मे सत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए प्रधानाचार्य व शिक्षकों का आह्वान किया । संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि विद्यालयो के मंच बच्चों के प्रतिभा निखारने में सहायक होते हैं । उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र व जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने संस्कार परक शिक्षा पर जोर दिया । प्रबंधक अशोक कुमार सिंह व प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक स्वर्गीय नागेश्वर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सुंदरकांड के पाठ भी संपन्न हुआ । इस दौरान ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व सांसद अरविंद चौधरी ,कौशल किशोर पांडे ,कोमल सिंह ,शिवपूजन वर्मा, भूपेंद्र सिंह राजाराम यादव, गणेश नारायण मिश्र, विनोद शुक्ला महिमा, अंजनी, रुस्तम, संतोष ,रिंकी ,सलमा, जगदीश अग्रहरी ,अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।