Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा बाल मेला का आयोजन

बस्ती।इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा शनिवार को होटल बालाजी प्रकाश में क्रिसमस बाल मेला का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि सीडीओ एवं उनकी पत्नी डॉ श्रेया ने सभी का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर इनरव्हील क्लब मिडटाउन सामाजिक कार्य करते रहते हैं।

डॉ श्रेया के अकैडमी के बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया मेले में लगे स्टॉल्स पर स्थानीय स्तर पर बनी सामग्री उपलब्ध रही। इस मेले में हर आयु वर्ग के बच्चों ने डांस और मस्ती किया।

मेले में चाय समोसे का काउंटर पानी पुरी केक पेस्ट्री चॉकलेट आइसक्रीम के काउंटर 51 स्ट्रीट्स और बेकर्स ट्रीट पॉपकॉर्न भेल कॉटन कैंडी प्रकाश होटल की चाट फ्रूट पुडिंग फरा गाजर का हलवा हाथ के बने स्वेटर आदि के स्टाल लगे रहे।

गोरखपुर से अलबेली बुटीक ने तो मेले की शान ही बढ़ा दी उनका स्टॉल बहुत अच्छा रहा मेले में हर किसी के हाथ में अलबेली का थैला था।

रानी सती की भी शॉप सहित अन्य ने अपना स्टॉल लगाया बच्चों ने मिकी माउस झूले एवं ट्रामपॉलिन झूले का आनंद लिया एक सैंटा क्लॉस ने पूरे टाइम बच्चों को इंटरटेन किया।कार्यक्रम का संचालन कला अग्रवाल ने किया।

इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया मेले की थीम महिला सशक्तिकरण रही । इस दौरान आज एक जरूरतमंद लड़की को साइकिल गिफ्ट की गई।

रोटरी क्लब अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन महेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद गाड़ियां, मनोज अग्रवाल, आनंद गोयल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चार्टर्ड प्रेसिडेंट चंदा मातन हेलिया का विशेष सहयोग रहा। विवेक गिरहोत्रा जी ने भी पूरा सहयोग किया।कमल गाड़ियां, सरिता रुंगटा, सविता डिडवानिया, सविता बथवाल, दीपा खंडेलवाल, कृष्णा गोयल, नीतू अरोरा, उमा अग्रवाल, रूबी गुप्ता, पारुल टीबड़ेबाल, आभा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, कला अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, अरुणा सिंघल, रिंकी सावलानी, सुजाता गिरहोत्रा, निधि गुप्ता,पूनम टेकरीवाल, रीता सोनी, शालिनी भानीरामका, सुनीता मोदी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।