Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

देश पर कुर्बान हुए सेना के शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता – अंकुर राज तिवारी

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा

संतकबीरनगर ।(कालिन्दी मिश्रा) स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन के पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए लोगों के परिवारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया l तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित माताएं बहने एवं नौजवानों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत हो l इसके लिए उन्होंने गुलामी के कालांश में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर प्रकाश डाला l तथा गोरखपुर जनपद में 19 दिसंबर को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल फांसी हुई थी l इस बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी होनी थी lउस दिन भी वह कसरत व्यायाम कर रहे थे l जिसे देखकर जेलर परेशान हुआ और उसने पूछा की कल आपकी फांसी होनी है l आपको. जरा सा भी भैय नहीं लगता l इस बात को गंभीरता से लेते हुए राम प्रसाद बिस्मिल ने कहाl “”मैं भारत माता को मुरझाया फूल नहीं चढ़ाऊंगा l तथा जब उन्हें फांसी पर लटकाया जा रहा था तो जल्लाद ने उनके चेहरे ढकने के लिए कहा तो उन्होंने मना किया और बिना चेहरा ढके ही फांसी के फंदे पर झूल गए lजिसे देख अंग्रेजी हुकूमत के रोंगटे खड़े हो गए उनकी लाश को ना देने पर वहां की जनता ने दीवार तोड़कर उनकी लाश को लाया और राजघाट में जाकर उनका अंतिम संस्कार किया l इस प्रकार से उन्होंने अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें नमन किया उक्त अवसर पर अमृत महोत्सव समिति ने 251 मीटर का तिरंगा बनवाया था जिसे जनपद के नौजवानों ने बड़े ही गर्व के साथ लेकर चलने में आनंद महसूस किया इस अवसर पर भारत माता, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी ,आदि की अनेक झांकियां तैयार की गई थी l प्रशासन की भी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बड़ी ही चौकस रही।इस पल का आनंद जनपद वासियों ने उठाते हुए कहा।कि यह हम सभी लोगों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि समिति के लोगों ने देश के शहीदों को नमन करने के लिए ऐसा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली l सभी अमृत महोत्सव समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस किया कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत शहीद हुए उन तमाम सेना के जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया देश की आजादी में अपना सर्वस्व कुर्बान कर देने वाले सेना के जवान देश के नाम अपनी अमिट छाप छोड़ गए। अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक डॉ हरि प्रकाश पाठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संचालक निर्मल जी जिला संचालक राम गोपाल जी नगर संचालक डॉ केसी पांडे जिला प्रचारक ऋषि दीप प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख अतुल, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, राकेश मिश्रा, सत्य पाल पाल, डॉक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, अश्वनी गुप्ता सुनीता अग्रहरि, उर्मिला त्रिपाठी, संगीता वर्मा, अमित चौबे, अवनीश पांडे, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा, देवेंद्र मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित है।