Monday, July 1, 2024
गोरखपुर मण्डल

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन तथा बाल दिवस के अवसर पर जनपद में निकाली गयी प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली

देवरिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में आज दिनांक 14.11.2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन तथा बाल दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज देवरिया में प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली निकाली गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता तथा राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों, स्काउट गाइडों, एन0सी0सी0, अध्यापकों, कर्मचारियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर प्रभात फेरी एवं विधिक जागरूकता रैली निकाली गयी। बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहॅुचाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर विधिक सेवा गतिविधियों के प्रचार-प्रसार एवं अन्य राजकीय योजनाओं को जन-जन पहुॅचाने हेतु तहसील स्तर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज देवरिया में बाल दिवस का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि 14 नवंबर को प्रत्येक साल भारत में बाल दिवस मनाया जाता हैं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में यह दिन मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू जी को बच्चों से इतना स्नेह और लगाव था कि बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर ही पुकारते थें। मध्यस्थ एवं पैनल एडवोकेट अरविंद कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम वहॉ उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा जिंदगी में कठिन से कठिन परिस्थितियों को डट कर सामना करने की नसीहत दी। उन्होंने इस दौरान बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया जिसमें बच्चों के अधिकार, न्यायाधीश बनने की प्रक्रिया तथा कल-कारखानों तथा होटलों में कार्य कर रहें बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने संबंधित प्रश्न किये गये थे। राजकीय इण्टर कॉलेज देवरिया के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को अपने पढ़ाई पर फोकस करने पर जोर दिया तथा उन्होंने कहा कि आप परिणाम के चिंता किये बगैर निरंतर पढ़ाई करते रहिये क्योंकि सही ही कहा गया कि मनुष्य किसी भी कार्य के प्रति या तो जीतता हैं या तो सीखता हैं लेकिन हारता वह कभी नहीं। प्रभात फेरी कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तिवारी तथा बाल दिवस कार्यक्रम का संचालन रमाकांत मिश्र द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता हौसला प्रताप सिंह, उप-प्रधानाचार्य महेन्द्र प्रसाद, खेल प्रशिक्षक प्रकाश तिवारी, अध्यापक असीम, विनोद कुमार कुशवाहा, मजहर अली सिद्दकी, चितरंजन कुमार बरनवाल, हरेराम मद्धेशिया, जितेन्द्र, ओमप्रकाश तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।