Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

विद्यालय की जर्जर छत को लेकर अधिकारी लापरवाह, किसी भी समय हो सकती है अनहोनी

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री में स्थित परिषदीय विद्यालय के जर्जर भवन के छत का प्लास्टर आए दिन टूट कर गिर रहा है जबकि छात्र संख्या अधिक होने के कारण उक्त कमरे में पढ़ने के बच्चे मजबूर हैं। यद्यपि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दो बार सक्षम अधिकारियों को लिखित तौर पर सूचना दी गई इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री मे स्थिति परिषदीय विद्यालय में आए दिन प्लास्टर का छत का प्लास्टर गिर रहा है ।उक्त भवन का निर्माण वर्ष 1996 में किया गया था। निर्माण के समय भवन में दो कमरे व एक बरामदा भी है। संबंधित विद्यालय में अध्ययन रत्न बच्चों की संख्या 1 22 है जबकि कमरो की संख्या महज तीन है जिसमें से दो कमरा व एक बरामदा पूर्णतया क्षतिग्रस्त है। आलम यह है कि बच्चो की संख्या अधिक होने के कारण बच्चे जर्जर कमरे में ही अध्ययन करने के लिए मजबूर हैं। जबकि कमरों की छत का प्लास्टर आए दिन गिर रहा है ।बीते बुधवार को भी क्लास चलते समय छत का प्लास्टर टूटकर गिरा। यद्यपि संजोग बस कोई बच्चा नीचे ना होने की वजह से घायल नहीं हुआ। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरु प्रसाद चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी को दिनांक 6 अक्टूबर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बच्चों के अध्ययन करते समय छत का प्लास्टर बुधवार को टूटकर गिरा यद्यपि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। प्रधानाध्यापक ने पत्र मे यह भी बताया कि इसके पूर्व 2 अगस्त को भी खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई ।फिर भी मरम्मत का कार्य प्रारंभ नही हुआ ।उन्होंने यह भी बताया कि संख्या अधिक होने के कारण बच्चे जर्जर भवन में बैठने के लिए मजबूर हैं क्योंकि 122 बच्चों को एक कमरे में नही बैठाया जा सकता है ।उन्होंने इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से उचित मार्ग निर्देशन दिए जाने की भी मांग की है।