Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मुस्लिम समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तरबियत दें – आफताब

बस्ती। सपा के वरिष्ठ नेता एवं ज़िला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आफताब आलम खां ने मुस्लिम समाज के लोगों से पुरजोर अपील किया है कि जो लोग राजनीति नहीं करते हैं वह लोग न तो चाय की दुकानों पर अनावश्यक राजनीतिक बहस करें व न तो टी. वी एंकरों से बात करें साथ ही साथ टी . वी चैनलों के डिबेट पर हरगिज़ न जाएं । क्यों कि गैर राजनीतिक आदमी के बात करने से बहुत ही आसानी से वोटों का ध्रुवीकरण हो जाता है और समाज का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है इसलिए जो लोग राजनीति करते हैं उन्हें राजनीति करने दें और जो लोग राजनीति नहीं करते हैं वह लोग अपना रोजी रोजगार करें तथा अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तरबियत दें व उन्हें आई . ए . एस , पी . सी . एस बनाएं और बड़े बड़े पदों पर पहुचाएं । आप लोगों की सारी समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाएगा, अनावश्यक राजनीतिक बहस मुबाहसा कदापि न करें अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट करें व चुनाव जिताएं ।

इधर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने बच्चों की शिक्षा पर कुछ ध्यान दिया है जिस का परिणाम बहुत ही सार्थक और उत्साह वर्धक रहा है ।