Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

जाॅन डियर 5405 गीयर प्रो ट्रैक्टर अनावरण सम्पन्न हुआ।

बस्ती। दुनिया के एक सबसे बडे ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी जाॅन डियर ने आज रविवार को किसानों के लिए नई तकनीकी का 5405 गीयर प्रो ट्रैक्टर लाँच किया। रीजनल मैनेजर सर्विस संजय श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज सिंह नेगी, सर्विस इंजीनियर अरविंद चौरे, टैक्टिकल मैनेजर नीरज त्रिपाठी, एस0 पी0 व्हीलर्स के डायरेक्टर अखिलेश दूबे व प्रदीप दूबे ने संयुक्त रूप से ट्रैक्टर का अनावरण किया। इस अवसर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
रीजनल मैनेजर सर्विस संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जाॅन डियर 5405 गियर प्रो ट्रैक्टर की इंजन क्षमता ऐसी है जो खेतों में शानदार माइलेज देती है। यह ट्रैक्टर डयूल कल्च, 12 फारवर्ड और 4 रिवर्स गेयर के साथ उपलब्ध है। कम्पनी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज सिंह नेगी ने बताया कि जाॅन डियर का यह ट्रैक्टर व्यवसायिक गतिविधि व कृषि करने वाले किसानो, गन्ना ट्रांसपोर्टस, सुपरसीडर आदि यंत्रों को चलाने के लिये वरदान साबित होगा उन्होंने किसानों को ट्रैक्टर की अन्य खुबियाॅ बताई। इस अवसर पर आये हुये किसानों के बीच लकी ड्रा निकाला गया जिसमें 6 किसानों ने पुरस्कार जीते। साथ ही साथ दस किसानो ने नवरात्र में खरीदारी के लिए ट्रैक्टर बुक कराये।
एस0 पी0 व्हीलर्स के डायरेक्टर अखिलेश दूबे व प्रदीप दूबे ने आये हुये किसानों को इस अवसर पर उपहार देकर आने वाले त्योहारों नवरात्र, दीपावली आदि की शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर वेदव्यास उपाध्याय, बैजनाथ जायसवाल, रामचन्द्र यादव, अनुराग शुक्ल, निर्मलेन्द्र मिश्र, बंशीधर पांडेय, गरिमा त्रिपाठी, दिनेश सिंह, रुस्तम, विनय यादव, रमेश यादव, शिवम मिश्रा, अभिनय, चन्दन आदि उपस्थित रहे।