Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सरकारी भूखंड पर तानाशाह एसडीएम सदर करा रहे अवैध कब्जा/ निर्माण कर रहे भू माफिया

बनकटी/बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सुरक्षित भूखंड पर भू-माफिया अवैध निर्माण कर रहे हैं।वादी के अनेक शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदार मूकदर्शक की मुद्रा में है।जबकि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सुरक्षित भूखंडों से अवैध कब्जा हटवाना प्राथमिकता में है। योगी सरकार का यह आदेश बस्ती प्रशासन के लिए हवा-हवाई है। आपको बता दें कि लालगंज थाना अंतर्गत
राष्ट्रीय राजमार्ग बस्ती महुली वाया नाथनगर मार्ग पर स्थित सटे ग्राम देईसांड के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर का है।
यहां भू-माफियाओं की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है ।जिसमें अधिकारियों की प्रबल सांठ-गांठ मानी जा रही है। बताते चलें देईसांड ग्राम निवासी परमात्मा यादव के द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया कि हमारे पैतृक भूखंड पर भू- माफिया जबरदस्ती अवैध निर्माण कर रहे हैं। जिस पर माननीय न्यायालय सिविल जज के द्वारा एसएचओ लालगंज को आदेशित किया गया कि गाटा संख्या 1274 मे हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोक दिया जाए । इसके बावजूद हो रहे निर्माण को नहीं रोका गया। जो छत लगने के बावजूद आज भी साफ- सफाई किया जा रहा है। थाना दिवस में आए राजस्व टीम का कहना है कि वह निर्माण रकबा 1274 में ना हो करके 1105 नंबर में हो रहा है। जबकि यह नंबर नक्शे में मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क है जब की यहां के राजस्व टीम को सब कुछ पता है। वादी पुनः उपरोक्त आदेश के बाद भी जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम सदर व एसएचओ लालगंज को आदेशित करते हुए लिखा है कि दीवानी न्यायालय की स्थगन आदेश का अक्षरस:अनुपालन कराया जाए एवं सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस आदेश का कोई भी अनुपालन नहीं हुआ। थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्टे आर्डर को देखते हुए कार्य को रुकवा दिया गया था। लेकिन एसडीएम महोदय के आदेशानुसार यह निर्माण 1274 नंबर में ना होकर 1105 नंबर में किया जा रहा है। सीओ साहब का आदेश है कि इस कार्य को न रोकते हुए एसडीएम के आदेश का पालन कराया जाए। आदेश का अक्षरस:अनुपालन कराया जाए एवं सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस आदेश का कोई भी अनुपालन नहीं हुआ। थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्टे आर्डर को देखते हुए कार्य को रुकवा दिया गया था। लेकिन एसडीएम महोदय के आदेशानुसार यह निर्माण 1274 नंबर में ना होकर 1105 नंबर में किया जा रहा है। सीओ साहब का आदेश है कि इस कार्य को न रोकते हुए एसडीएम के आदेश का पालन कराया जाए।