Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

गड्ढा मुक्त सड़क का वादा सरकार के कर्मयोगियों द्वारा ही खोखला साबित किया जा रहा है

बस्ती।लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे जनपद की सड़क इस तरह ध्वस्त हो चुकी है, कि देखने पर स्वतः लगता है कि गड्ढों में सड़कें हैं ।न कि सड़क पर गड्ढे ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा जनता से किया गया गड्ढा मुक्त सड़क का वादा सरकार के कर्मयोगियों द्वारा ही खोखला साबित किया जा रहा है। बस्ती जनपद की शायद ही कोई सड़क है, जहां आदमी आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सके। माननीय सदस्य विधान सभा सदर के कार्य वृत्ति में हुसेमऊ से पकड़ी चंदा मार्ग आरसीसी से निर्मित सड़क दिखाई जा रही है। चित्र में यह वही सड़क है जिस के गड्ढों को ईट भट्ठे के सड़े हुए सेयम ईद के टुकड़े से गड्ढा भरा जा रहा है। इन टुकड़ों की स्थिति इस प्रकार है, कि गाड़ियों के गुजरते ही वह धूल बनकर उड़ जा उड़ जा रहा है। मरम्ममत के नाम पर जनता एवं सरकार से धोखा किया जा रहा है।
कहते हैं जिम्मेदारः-
इस बाबत जब सड़क के मेट संतराम से जानकारी चाहने की कोशिश की गई ,तो वह कार्यस्थल से हट गए। पूरे प्रकरण को जब अवर अभियंता श्रीपति से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने फोन काट दिया ।जनपद के सड़को की प्रगति रिपोर्ट को जब अधिशासी अभियंता शुभ नारायण जी पूछा गया, तो उन्होंने पहले तो फोन नहीं उठाया बाद में जब व्हाट्सएप किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई जरूरी नहीं है कि हम पत्रकार को सब कुछ बता ही दें । अपने गैर जिम्मेदाराना जवाब में उन्होंने कहा कि आवश्यक नहीं है, कि पत्रकार को सब कुछ बता ही दिया जाए । फिलहाल एक्शन साहब कुछ भी जानकारी दे या न दे लेकिन वास्तविकता तो कैमरे के सामने आ ही रहा है।