Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

आजादी के 75 में वर्ष को अर्धसैनिक बलों ने अमृत महोत्सव के रूप में साइकिल रैली निकालकर मनाया

कप्तानगंज/बस्ती। शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए के 17 अगस्त से बिहार के चंपारण से दिल्ली के राजकोट तक साइकिल रैली निकालकर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर समापन के कार्यक्रम की योजना के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक हेमराज गुप्त व सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी अमित सिंह के अगवाई में साइकिल यात्रा कप्तानगंज विकासखंड मुख्यालय पहुंची तो विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल उप जिलाधिकारी न्यायिक नीरज पटेल व खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल के नेतृत्व में लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो दोनों अधिकारियों ने कप्तान गंज विकास खंड कार्यालय परिसर में लगे शहीदों के स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।अपने उद्बोधन में महानिदेशक हेमराज गुप्त ने कहा कि पूरे देश के विभिन्न कोनो से 75 टीमों में शुरू हुई है यह यात्रा आगामी 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर बापू के समाधि स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी ।इस यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, स्वच्छता और स्वास्थ्य को समृद्ध बनाना है ।भारत विभिन्नता में एकता का देश है ।जहां संपूर्ण स्वच्छता अपनाते हुए हम पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं ।आज समय की मांग यही है ।बाकी सीमाओं और देश की सुरक्षा के लिए तो हम जैसे सैनिक दिन रात मुस्तैद रहते हैं ।विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज यह हमारा सौभाग्य है कि हम अपने देश के वीर सपूतों का स्वागत करने का मौका कप्तान गंज की धरती पर पाए हैं ।हम इन के बल पर ही चैन की नींद सोते हैं । हमें इनके सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए ।खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी एसडीएम न्यायिक नीरज पटेल ने भी यात्रा का स्वागत किया ।अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन मोदन वाल ने की जहां अर्धसैनिक बलों के मनोज सिंह, रजत पांडे ,रोहित, सौरभ व उनकी पूरी टीम के अलावा मनोज तिवारी बब्बू तिवारी सुनील पांडे सौरभ वर्मा बाबा मधुबन दास हरि पूजन सिंह सहज राम आशीष सिंह राजेश मनोज श्रीवास्तव कमलेश शाह योगेंद्र द्विवेदी सुमन देवी राजेश कुमार रवि प्रकाश पांडे शायद विकासखंड के सभी कर्मी वा आंगनबाड़ी कि गीता सिंह, कमला देवी अंजू देवी, रेखा वर्मा कुमकुम ,सुजाता ,सरोज शर्मा ,रेखा देवी आदि उपस्थित रहे ।