Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

भारत विकास परिषद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव साइकिल रैली मैं शामिल लोगों को भव्य विदाई दी गई

बस्ती। एसएसबी और सीआईएसएफ के वीर जवानों की साइकिल रैली को मुख्य अतिथि विधायक बस्ती सदर श्री दयाराम चौधरी मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया फुटहिया चौराहे पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ,आशीष कुमार श्रीवास्तव ,कुलदीप सिंह प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,मनमोहन श्रीवास्तव सूरज श्रीवास्तव अनुराग शुक्ला पंकज त्रिपाठी पंकज सिंह प्रशिक्षक वाईएसजी अकैडमी सहित तमाम लोगों द्वारा साइकिल रैली का भव्य स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी गई यात्रा दल का नेतृत्व आईजी एसएसबी अमित सिंह एसएसबी कमांडिंग ऑफिसर श्यामल कुमार इंस्पेक्टर सीआईएसफ कर रहे हैं इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ डी.के. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा या यात्रा देशभक्ति जागृत करने के उद्देश्य से और शहीद हुए वीर जवानों के समर्पण को याद दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है नव भारत निर्माण में युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करेगी आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी बेसिक शिक्षा विभाग ने मंच संचालन किया और अपने उद्बोधन में कहा हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है सामान्य व्यक्ति की यात्रा में प्रकृति की सुंदरता देखना शामिल है पर यह एक अनूठी और अनोखी यात्रा है जो सुंदरता देखने के उद्देश्य से नहीं देशभक्ति के जज्बे के साथ सुंदरता बिखेरने के उद्देश्य से की जा रही है जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने साइकिल रैली में शामिल सभी साइकिलिस्ट को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी और अपने उद्बोधन में कहा अच्छी यात्रा सबसे अच्छे प्रेम के साथ होती है जिसका कोई अंत नहीं है और इस यात्रा में शामिल प्रेम पुनीत है देश प्रेम है मनमोहन श्रीवास्तव ने इस यात्रा के विषय में कहा या यात्रा ठीक उसी प्रकार से है जिस प्रकार भगवान बुद्ध ने स्वयं को जाना और मीरा ने कृष्ण को जाना देश भक्ति जागरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर डॉ डी.के. गुप्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव कुलदीप सिंह मनमोहन श्रीवास्तव अनुराग शुक्ला पंकज त्रिपाठी सूरज श्रीवास्तव पंकज चौधरी राष्ट्रीय एथिलीट खिलाड़ी प्रवेश पवार राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी राजन यादव गंगा प्रसाद यादव एनएसजी कमांडो अमर पांडेय भालचंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।