Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

नोवा हॉस्पिटल द्वारा तृतीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

-कैम्प में हुआ दवाओं का निःशुल्क वितरण और जांच

बस्ती। नोवा हॉस्पिटल एंड एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का तृतीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर मुनि लाल उपाध्याय सरस की स्मृति में नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती के सरस हॉस्पिटल झिरझिरवा पुल पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान हज़ारो मरीजो का उपचार कर उनका ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन, पल्स, खून जांच,कैल्शियम सहित अन्य प्रकार की जांच कर उनमें निःशुल्क दवाये वितरित किया गया। भीनी बरसात की खुशबू में सभी व्यवस्थाएं बहुत ही चुस्त और दुरुस्त थीं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले संबंधित जनों को भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया था। डाक्टर मुनि लाल उपाध्याय सरस हॉस्पपिटल नगर बाजार बस्ती के संस्थापक डाक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय ने पूरी शिविर की हर व्यवस्था पर नजर रखते हुए नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती के लोगों को भरपूर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई।इस अवसर पर उपाध्याय एस्टेट झिरझिरवा पुल पर जन मानस की अपार भीड़ देखी गई।
बताते चले कि नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का प्रथम निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्राम सुमही खुर्द फाजिल नजर जिला कुशी नगर में गत 4 जुलाई 2021को सम्पन्न हुआ था जिसमें 60 लाभार्थियों ने अपना चेकअप करवाते हुए दवाएं प्राप्त किया था। नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर श्री राजेश दूबे स्मृति समारोह दुबौली दूबे जिला बस्ती में विविध प्रकार के आयोजनो के साथ गत 27 जुलाई 2021 को कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए भव्यता के साथ सम्पन्न हुवा था। जिसमे एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सबसे अधिक भीड़ इसी गांव के मूल निवासी तथा महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज बस्ती के सह प्रोफेसर डॉ सौरभ द्विवेदी, इसी संस्था में कार्यरत उनकी पत्नी डाक्टर तनु मिश्रा तथा हरैया जिला बस्ती सीएचसी पर कार्यरत डाक्टर उमेश कुमार उपाध्याय की लाइन में देखा गया। ये तीनों नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का प्रतिनिधित्व भी कर रहे थे।
ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 सौरभ द्विवेदी ने बताया कि कैम्प में लगभग हज़ारो मरीजो का उपचार किया गया जिनमें लगभग 350 मरीज हड्डियों से संबंधित अनेक प्रकार की परेशानी से पीड़ित थे। जिनको समय से उचित सलाह न मिल पाने के कारण उनकी पीड़ा का निदान नही हो पा रहा है। बताया कि मरीजो को फ्री चेक अप, दवाओ के वितरण के साथ ही साथ उनको किसी भी दिक्कत आने पर नोवा हॉस्पिटल में आने की सलाह भी दिया गया है। डॉ0 सौरभ द्विवेदी ने बताया कि कैम्प में आये कुछ मरीजो के पैर में पड़े रॉड को फ्री में निकालने की सलाह भी दिया गया।
कार्यक्रम में एस आर एल डायग्नोस्टिक सेंटर कैली रोड बस्ती के माध्यम से शरीर के कम्पोजीशन एनालिसिस (बीसीए) टेस्ट का परीक्षण किया गया जिसमे 16प्रकार का परीक्षण किया गया जिसके सहयोग से बड़ी बड़ी रोगों का पूर्वानुमान किया जा सकता है।इस परीक्षण के प्रमुख पैरामीटर टोटल बॉडी फैट का प्रतिशत, टोटल बॉडी वाटर का प्रतिशत, स्केल्टन मसल्स का प्रतिशत, विसरल फैट इंडेक्स, बॉडी वेट, टोटल स्कोर , डिग्री फॉर जजमेंट फॉर द अबॉव पैरामीटर, वेट कंट्रोल एडवाइज, बायोलॉजिकल एज, अनालसीस ऑफ लीन बॉडी एंड फैट मास, अनालसिस ऑफ लिंब बैलेंस, हेल्थ इवेल्यूशन ऑफ बॉडी कम्पोजीसनऔर हेल्थ रिस्क वार्निग आदि है। चिकित्सा शिविर में डॉ0 सत्य प्रकाश उपाध्याय, डॉ0 तनु मिश्रा, डॉ0 उमेश, आकाश, अभिषेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।