Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जिला कारागार में अंतरास्ट्रीय साक्षारता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बस्ती।आज दिनांक 8 सितंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला कारागार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा या मानव शरीर एक बार मिला है इस मानव शरीर के साथ न्याय करें और ईश्वर की इस उत्कृष्ट रचना के लिए ईश्वर को धन्यवाद देंऔर ऐसा कोई कार्य अगर पूर्व में हो गया है तो बदले की भावना त्याग दें जेल अधीक्षक डीके पांडे ने अपने संबोधन में कहा जेल में किसी भी प्रकार के संसाधन की कमी नहीं है और आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सभी संकल्पित हो स्वयं साक्षर होते हुए अन्य को भी साक्षर और एक कदम आगे बढ़कर शिक्षित होने की दिशा में बढ़ेंगे कार्यक्रम में प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह मैसेंजर आफ पीस बनाने का सभी से आग्रह किया और इसके महत्व को समझाया कहा स्काउट एक जीवन शैली है कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी बेसिक शिक्षा ने किया उद्बोधन के क्रम में योगेश कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य पांडे इंटर कॉलेज ने अपने संबोधन में पाषाण काल से वर्तमान समय में भारत की सांस्कृतिक धरोहर महापुरुष वैदिक सभ्यता वैज्ञानिक सोच की उत्पत्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शशि दर्शन में बेसिक शिक्षा में चल रहे योजनाओं तथा क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नीलम सिंह ने अपने संबोधन में कहा नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो को जीवंत करने की आवश्यकता है इस अवसर पर जेल अधीक्षक डीके पांडे जेलर एसके त्रिपाठी डिप्टी जेलर रतन कुमार बाबूराम यादव आदि ने अपनी बात रखी और अतिथियों को गमले में लगे पौधे को प्रदान कर आभार व्यक्त किया आज के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम उषा सिंह प्रमोद कुमार और साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।