Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

तिरंगा संकल्प यात्रा के जरिये राष्ट्रवाद की असली मायने बतायेगी ‘आप’ : वंशराज दुबे

बस्ती। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले व‍िधानसभा चुनाव को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से मुकाबले के ल‍िए हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को प्रमुख हथ‍ियार बनाने की तैयारी शुरू की। इसकी शुरुआत वो अयोध्‍या से करने जा रही है। दरअसल आप नेता मनीष सिसोदिया और यूपी प्रभारी संजय सिंह 14 सितंबर को अयोध्या में ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू करेंगे। इससे पहले दोनों नेता भगवान राम लला के दर्शन कर ह‍िदुत्‍व के मुद्दे को धार देंगे।

आम आदमी पार्टी छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बस्ती जनपद में आप कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक में कहा कि लखनऊ,नोएडा और आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने के बाद अब आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को इस तिरंगा यात्रा में 10 हज़ार से अधिक भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि दरअसल पूरे 1 साल आम आदमी पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस आजादी का महोत्सव मनाने का फ़ैसला लिया है. आम आदमी पार्टी अपनी तिरंगा यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव का सियासी संदेश देगी.

छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 100 उम्मीदवारों की सूची अगले 15 दिनों में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि 14 सितंबर अयोध्या तिरंगा संकल्प यात्रा में यूपी की जाति,धर्म और नफरत की राजनीति को बदलने के लिए एक पहल होगी ,नफरत की राजनीति को मोहब्बत में बदलने के लिए इसको सफल बनाया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद, सौरभ पांडे,महिला विंग की जिलाध्यक्ष किरण यादव, अनीता देवी, अंकिता देवी, विमलावती, कृष्णावती, रंजना, माधुरी, सोनाक्षी,पप्पू मिश्रा, चंद्रभान कनौजिया, राम अधार गौतम, पीसी पांडे, रामनाथ गौतम, जनक राज, आनंद राजपाल, अशोक श्रीवास्तव, सत्यनारायण चौधरी, उमेश शर्मा, तिलक राम चौधरी, शईद अख्तर, डॉ सतीश चौधरी, विश्राम यादव, चन्दन तिवारी, रतन निषाद, प्रेमचंद्र चौधरी, एडवोकेट अरुन श्रीवास्तव, संदीप नारंग, प्रेमचंद्र चौधरी, प्रमोद पांडे, वीरेंद्र कसौधन, आदि लोग मौजूद रहे।