Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

चित्रांश क्लब मंडल कार्यकारिणी ने आयोजित किया कवि सम्मेलन, सम्मानित हुई विभूतियां

बस्ती, 06 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर चित्रांश क्लब की मंडल कार्यकारिणी के तत्वावधान एवं मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह सनम के कुशल संयोजन में महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव के बेलवाडाड़ी स्थित निवास अशोक वाटिका में कवि सम्मेलन और शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव व संचालन डा. श्रीवास्तव ‘राज’ ने किया।

कवि सम्मेलन में डॉ अजीत श्रीवास्तव राज की ‘‘दिल ने कुछ आवाजें की हैं, मन ने शोर मचाया है, जबसे तुम आये, लगता है जैसे गुलशन आया है, डॉक्टर राजेंद्र सिंह राही की ‘‘हरी भरी यह कुसुमित धरती, हुई जा रही सूनी परती, दीपक सिंह प्रेमी की ‘‘बचपन है पर कागज की अब नाव नही है, जैसा था मेरा गांव कभी अब गांव नही है, ‘‘तुम मुझे इस तरह न पुकारा करो, मै समझ जाऊंगा बस इशारा करो‘ शाद अहमद शाह की ‘अगर ये निगाहे शरारत न होती, हमे दिल लगाने की चाहत न होती, भटकते ही रहते बिना बात के हम’ और अशोक श्रीवास्तव ने ज़रूरतें कम करो, ज़मीर में दम भरो’’ सुनाकर माहौल को प्रेरक बना दिया।

सभी ने अपनी रचनाओं से सामाजिक बुराइयों, भ्रष्टाचार ग्रामीण संस्कृति पर करारा चोट किया। अविनाश श्रीवास्तव और अमृतपाल सिंह सनम ने सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से अशोक श्रीवास्तव, डॉक्टर अजीत श्रीवास्तव राज, डॉक्टर राजेंद्र सिंह राही, दीपक प्रेमी, शाद अहमद, रिहैब प्लस जे केयर की प्रबंधिका श्रीमती नीलम मिश्र, अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति, डॉक्टर मनोहर हुसैन, दीप श्रीवास्तव, गिरिजेश कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर हरदीप सिंह दीपू, सुधांशु मिनोत्रा, रणदीप माथुर, कृष्ण कुमार के साथ चित्रांश क्लब मंडल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।