Wednesday, July 3, 2024
हेल्थ

क्षय रोग के सक्रिय रोगी चिन्हित किये गए

बस्ती । प्रधानमंत्री महोदय के अति महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में 02 सितम्बर से चल रहे इस सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत वृद्धा आश्रम, जिला कारागार, मदरसा, बाल सम्प्रेक्षण गृह, नवोदय विद्यालय जाकर क्षय रोग के सक्रिय रोगी चिन्हित किये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत आज बाल सम्प्रेक्षण गृह में 100 बंदियों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें सम्भावित लक्षण वाले 15 बंदियों के बलगम के नमूने को एकत्रित कर जांच हेतु टीबी अस्पताल भेजा गया तथा जामिया हंफ़िया मदरसा रहमतगंज में 64 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें सम्भावित लक्षण वाले 5 लोगों के बलगम के नमूने को एकत्रित कर जांच हेतु टीबी अस्पताल भेजा गया।
इससे पूर्व वृद्धा आश्रम में 62 लोगों का स्क्रीनिंग हुआ जिसमें 14 लोगों का जांच तथा जिला कारागार में 1320 बंदियों का स्क्रीनिंग हुआ जिसमें 91 बंदियों का जांच हुआ। इस तरह अभी तक कुल 1546 लोगों का स्क्रीनिंग हुआ जिसमें 125 सम्भावित लोगों का बलगम जांच किया जा रहा है।
इस दौरान टीम मेम्बरों में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक मनोज बरनवाल, संजय पाण्डेय, अफजल हुसैन, अब्दुल सईद, गौहर अली, दुर्गेश उपाध्याय, अमित कुमार, आशुतोष कुमार, गिरीश चंद्र गुप्ता, शिवशंकर, भूखण्ड प्रताप चौरसिया, यादवेन्द्र यादव, अशरफ अली, राहुल कुमार, शिव कुमार मिश्र उपस्थित रहे।