Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

टकटकवा रिंगबाध पर पानी का दबाव सरयू के बढने से बढी दुस्वारिया

कलवारी/बस्ती।(सुनील कुमार उपाध्याय) बृहस्पतिवार की देर शाम से एक बार फिर सरयू का जलस्तर बढऩे लगा।शुक्रवार को केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के अनुसार खतरे के निशान 92.73से 23सेंटीमीटर ऊपर 92.96 पर प्रवाहित हो रही है।जलस्तर बढ़ने से मैरूंड गांव सुविका बाबू के ग्रामीणों के लिए काफी परेशानियां बढती जा रही है।दैनिक दिनचर्या को पूरा करने के लिए नाव का सहारा लेना पढ रहा है।एक माह से ज्यादा हो गए यह गांव बाढ के पानी से घिर कर टापू बना हुआ है।बच्चो के स्कूल आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही नदी का पानी बढने से तटबंध और नदी की बीच बसे आंशिक टेढवा,विशुदासपुर की अनुसूचित बस्ती, खजांचीपुर गांव का एक पुरवा,भुअरिया,टकटकवा आदि गांव के तरफ फिर पानी फैलने लगा है।कटरिया चांदपुर तटबंध पर एक बार फिर दबाव बढ गया है।तो गौरा सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के निकट ठोकर न.चार पर तेजी के साथ पानी का दबाव बना हुआ है।वही इसी तटबंध पर भनखरपुर गांव के सामने नदी कटान कर रही है।बतादे की तटबंध से नदी कुछ ही दूरी पर प्रवाहित हो रही है।गौरा सैफाबाद तटबंध के एसडीओ हरिशचंद्र ने बताया कि तटबंध पर ठोकर न.चार पानी का दबाव तेज है।लगातार निगरानी की जा रही है।खतरे की कोई बात नहीं है।