Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

योग वेलनेस सेंटर ने लगाया नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर

बस्ती। विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कटेश्वर पार्क में राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसके अंतर्गत बस्ती जनपद में पांच दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण संकल्प योग वेलनेस सेंटर , जय शक्ति मैरिज हॉल कंपनी बाग में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक समय प्रातः5:00 से 7:00 तक दिया जायेगा । उक्त जानकारी देते हुए विश्व संवाद परिषद के जिला अध्यक्ष राम मोहन पाल ने बताया कि संकल्प योग वेलनेस सेंटर पर योग, ध्यान ,जल नेती ,सूत्र नेती, एरोबिक्स ,जुंबा ,मार्शल आर्ट, कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्होंने बताया कि न्यूरो जनित रोग, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, गर्दन दर्द ,कमर दर्द, गैस ,एसिडिटी, माइग्रेन सिरदर्द ,अस्थमा ,मधुमेह ,मोटापा, अर्थराइटिस, थायराइड ,बालों का झड़ना ,महिलाओं के एवं पुरुषों के रोग से संबंधित सभी बीमारियों का निदान योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा किया जाएगा । इस सेंटर का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग योग को अपनाकर अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य उत्तम रख सकें और इसका संकल्प है कि ‘योग को अपनाने का लो संकल्प ,स्वस्थ रहने का यही है विकल्प’

संकल्प योग वेलनेस सेंटर के संरक्षक डॉ जेपी सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में योग्य विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षित कुशल योगाचार्य डॉ शची श्रीवास्तव, योगाचार्य डॉक्टर श्रवण कुमार, उमेश कुमार, योग शिक्षिका सन्नो दुबे एवं योग वॉलिंटियर के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षित किया जाएगा । इस निशुल्क पांच दिवसीय योग चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सकेगा ।