Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

गरीबों और यजमानो में डॉ उदय ने अपने छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के साथ किया वस्त्र वितरित

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने गांव भिटहा में जिले के सुख शांति और समृद्धि को लेकर रुद्राभिषेक का आयोजन करते हुए गरीबों और यजमानो में वस्त्र वितरण करते हुए दान दक्षिणा भेट की खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने पूरे सम्मान के साथ पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराया ।आपको बता दे की श्रावण मास की पवित्र त्रयोदशी पर शुक्रवार को जिले का चर्चित “चतुर्वेदी विला” शिव भक्ति के माहौल से सराबोर रहा। “चतुर्वेदी विला” की मुखिया श्रीमती चन्द्रावती देवी की देख रेख मे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने सपत्निक भगवान शिव की आराधना के साथ रुद्राभिषेक किया। प्रकाण्ड वैदिक विद्वानों के शिव आह्वान के दौरान पौराणिक वं पारंपरिक परिधानों को धारण करके डा उदय प्रताप चतुर्वेदी-सविता चतुर्वेदी व राकेश चतुर्वेदी-शिखा चतुर्वेदी की जोड़ी ने शिव मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक किया। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे समूचे पूजा कार्यक्रम की निगरानी करते नजर आये। पूजन और रुद्राभिषेक के बाद परिवार के सदस्यों पं जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मयाराम पाठक, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, सरगम चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी आदि के साथ आरती मे हिस्सा लिया। बाद मे मुखिया चन्द्रावती देवी ने अपने दोनों पुत्रों डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी तथा बहुओं सविता चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी के साथ गरीबों मे नकदी, अंगवस्त्र और फल भी वितरित किया। पूजा मे सम्मिलित सभी ब्राह्मणों को अंगवस्त्र और मुद्राएं दान करके उन्हे विदा किया। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि श्रावण मास के इस पवित्र मौके पर भगवान भोलेनाथ की आराधना से मानव जगत का कल्याण होता है। उनका परिवार लोक कल्याण और मानवता की रक्षा के लिए वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाता रहेगा। सूर्या के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभू की आराधना मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। अनुष्ठान और आराधना से मनुष्य को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने मे संबल प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि सृष्टि की सुरक्षा और मानवता की रक्षा के लिए स्व पिता जी द्वारा शुरू की गई परंपरा जीवन पर्यन्त चलती रहेगी। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि जन कल्याण और लोक हित मे किया जाने वाला धार्मिक अनुष्ठान बेहद प्रभावी माना जाता है। इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए उनका परिवार सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान अभयनन्द सिंह, अवधेश सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, शरद त्रिपाठी, आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया, ई हनुमान कन्नौजिया, आनन्द ओझा, शंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।