Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

स्वतंत्रता दिवस पर ‘जश्न -ए -आजादी’ कवि सम्मेलन का आयोजन

बस्ती । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोतवाली के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में ‘जश्न – ए – आजादी’ कवि सम्मेलन का आयोजन युवा कवि अभिषेक विरल के संचालन में किया गया । कवियों ने इस अवसर पर प्रेरणादायी व ओज से भरी कविताएं सुनाई ।
कवि अभिषेक विरल ने ‘राम को लगे जो चोट दर्द हो रहीम को ऐसा अपना ये हिंदुस्तान होना चाहिए’ कविता के साथ तमाम क्रांतिकारियों पर अपना काव्य पाठ किया । कवि मोहम्मद अशरफ अली, दीपक सिंह प्रेमी , हरिकेश प्रजापति ,शाश्वत पांडेय , मो आफताब, दीपक दुबे , संस्कार सिंह , अनुष्का चौरसिया , साक्षी शुक्ला ने अपनी पंक्तियों से शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन किया । काव्य पाठ के साथ अश्विनी सिंह ,उत्कर्ष श्रीवास्तव ,शुभम गुप्ता, राशि श्रीवस्तव ,नैना सोनी ,शाम्भवी शुक्ला ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की । कार्यक्रम की शुरुवात पंकज गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।
मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव एवं संगठन मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने सभी कविगण और गीतकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । अतिथियों को स्वामी विवेकानंद और नेता जी सुभाष चंद्र बोष का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।