Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मंत्रो के उच्चारण की तरंगें व स्वाहा के उच्चारण से स्वतः ही प्राणायाम होता है-गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती। यज्ञ के अनुष्ठान से हम जहाँ अपने पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं वहीं मंत्रों के उच्चारण की तरंगें व स्वाहा के उच्चारण से स्वतः ही प्राणायाम होता है। इससे हमारे फेफड़े स्वस्थ व संक्रमण मुक्त हो जाते हैं। इसलिए हमें दैनिक साप्ताहिक या पाक्षिक यज्ञ अवश्य करना चाहिए। यह बातें कोरोना मुक्ति यज्ञ के अंतर्गत आज रेलवे स्टेशन रोड बस्ती में प्रदीप कसौधन के निवास पर यज्ञ कराते हुए योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने कही। इस अवसर पर लोगों ने आहुतियाँ देते हुए स्वच्छता का संकल्प लेते हुए योग प्राणायाम के द्वारा निरोगी जीवन की कामना की। शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यज्ञ हमारे पूर्वजों की अनुपम दिनचर्या में शामिल था जो बिना भेदभाव के पूरे सृष्टि के लिए उपयोगी है। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त को आनन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में मूडघाट रोड पर यज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदीप कसौधन, कमलेश कसौधन, कोमल कसौधन, तनु कसौधन, विजय कसौधन, उपेन्द्र शर्मा, बिंदु कसौधन,सोनू मोदनवाल, पुष्पा मोदनवाल, गौरी मोदनवाल, राजमती कसौधन सहित अनेक लोग सम्मिलित रहे।