Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

रंग लाई विधायक संजय की पहलः रूधौली, भानपुर फायर स्टेशन को मिले संसाधन

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पहल पर रूधौली और भानपुर स्थित फायर स्टेशन को दो वाटर टेण्डर टाईप बी क्षमता 5000 लीटर एवं वाटर टेण्डर टाइप बी क्षमता 2500 लीटर तथा 2 टनर वाटर मिस्ड विद हाई प्रेशर पम्प 500 लीटर उपलब्ध करा दिया गया है।
भीषण गर्मी के दिनों में जब रूधौली विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में आगजनी की घटनायें हो रही थी विधायक संजय प्रताप जायसवाल मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रूधौली और भानपुर स्थित फायर स्टेशन की क्षमता बढाने की मांग किया था जिससे आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके। विधायक संजय प्रताप ने बताया कि महेन्द्र प्रसाद भारती संयुक्त सचिव ने उन्हें पत्र लिखकर अवगत कराया है कि रूधौली और भानपुर स्थित फायर स्टेशनों पर संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं। इससे अग्निकाण्डों को नियंत्रित करने में फायर स्टेशन के लोगों को सुविधा होगी और जान माल, जन धन हानि से बचा जा सकेगा।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।