Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

देश के सच्चे भक्त के रूप में उन्हें सदैव याद किया जायेगा-ओमप्रकाश आर्य

बस्ती । ए पी जे अब्दुल कलाम एक विश्वपोषक व्यक्ति थे और जाति धर्म से ऊपर देश को मानते थे। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के अपने भीतर का ज्ञान भारत वर्ष के लिए दिया है आज पूरा देश उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। देश के सच्चे भक्त के रूप में उन्हें सदैव याद किया जायेगा। यह उद्गार आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये। आर्य समाज नई बाजार बस्ती के तत्वावधान में करोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज चाईपुरवा मुहल्ले में स्थानीय निवासी उपेन्द्र आर्य के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुपूजन व रोहित सपरिवार मुख्य यजमान रहे। विशेष औषधियों और वेद मंत्रों के साथ आहुतियाँ प्रदान की गई। यज्ञ के उपरांत यज्ञाचार्य देवव्रत आर्य ने कहा कि यज्ञ में देसी घी का बहुत महत्व है यह जीवनदायिनी गैसों का निर्माण करती हैं जो शारीरिक रोगों व मानसिक तनाव को नष्ट करती है। गाय के घी से आहुति देने पर एसिटिलीन का निर्माण होता है जो प्रखर ऊर्जा बनाती हैं। योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि विज्ञान का नियम है कि अग्नि में डाला गया पदार्थ नष्ट नहीं होता रूपांतरित होता है। भोजन में खाया हुआ पचास ग्राम घी एक व्यक्ति को ही मिलता है परंतु उतना ही यज्ञ में डालने से हजारों जलचर, थलचर, नभचर प्राणियों का भला होता है। यज्ञ का काम केवल सुगंधी फैलाना ही नहीं है बल्कि आयुवर्धक, रोग नाशक औषधियां और अग्नि हवा के संपर्क से प्रदूषण को नष्ट करती हैं। यह सामर्थ्य धूप अगरबत्ती पुष्प व इतर में नहीं है। इस कार्यक्रम में श्रीमती पूनम, श्रीमती तारा देवी, श्लोक, रोहित कुमार, वंदना, नंदिनी, अंजू , महिमा, पूनम देवी, पप्पू शर्मा, अनामिका, रमेश कुमार, माया देवी, श्रीमती फूलमती देवी, अमन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।