Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

भानपुर/बस्ती। सोनहा थाना परिसर में शनिवार को आगामी त्योहार ईद-उल-जहा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गई।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्यौहार में कुछ आराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। सभी ऐसे लोगों से सजग रहें। पुलिस ऐसे लोगों को चिहिंत कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। एसआई संजय कुमार, ओमप्रकाश भारती, राम गति आदि मौजूद रहे।