Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

गरीब बच्चों के लिए लगी मोहल्ला पाठशाला

कुदरहा/बस्ती।हर मुश्किल मे सफलता पाने को दिमागी पेंच लड़ाने पड़ते हैं, बैठे-बैठे मंजिल नहीं मिलती कुछ कदम बढ़ाने पड़ते हैं।

कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित गरीब बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने मोहल्ला पाठशाला शुरू किया है। इसके जरिए शिक्षकों को टोला मोहल्ला पहुंचकर छात्र छात्राओं को शिक्षित करने का जिम्मा सौंपा गया है। शिक्षक इस काम को बखूबी निभा भी रहे हैं। बुधवार को झारखंडेश्वर नाथ मंदिर गायघाट के प्रांगण में एआरपी उमेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय गायघाट व कन्या प्राथमिक विद्यालय गायघाट के शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया। इस बारे में बात करने पर एआरपी उमेश कुमार मौर्य ने बताया की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को उनके मोहल्ले में ही शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने शिक्षा के दिये में घी डालने का कार्य किया है। लगभग डेढ़ साल से प्रभावित शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद में यह बेहतर शिक्षा प्रणाली है। कोरोना संक्रमण के भंवर में शिक्षा को मजबूती देने का कार्य करते हुए शिक्षक प्रतिदिन गांव के मोहल्ले एवं घर घर पहुंच कर बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़ने की पहल कर रहे हैं। वही कन्या प्राथमिक विद्यालय गायघाट की प्रधानाध्यापिका अनीता कौशल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बच्चों को एक जगह इकट्ठा कर पाठ्यक्रम के आधार पर पठन-पाठन करवाया जा रहा है ताकि शिक्षा का स्तर बना रहे।