Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जलसा की तरह,आईटी टीम के माध्यम से ऑनलाइन स्काउटिंग गाइडिंग के अन्य कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए हम तत्पर हैं-राज कुमार कौशिक

ऑनलाइन जलसा कार्यक्रम की सफलता के बाद कार्यक्रम के समापन पर निदेशक राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड राजकुमार कौशिक ने कहा कि जलसा जैसे महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम की तरह ही अन्य गतिविधियों को आईटी टीम के माध्यम से संचालित करने के लिए नेशनल हेड क्वार्टर तैयार है, शीघ्र ही इस दिशा में अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया जाएगा।
फिल्मी दुनिया से जुड़े लाईव कार्यक्रम में सुनील शेट्टी ने अपने अनुभव साझा किए। विभिन्न राज्यों से स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल किए लोगों ने कार्यक्रम में अपने अनुभव को एक दूसरे से साझा किया।
यशपाल हुड्डा यूथ कोऑर्डिनेटर एनएचक्यू, धनराज सैनी,जीत घोष, कुलदीप सिंह पब्लिक रिलेशन एंड प्रमोशन इंचार्ज उत्तर प्रदेश,सोनाक्षी रूमी माला उड़ीसा एनएक्सआई मेघालय कनपुरिया चौधरी,राजस्थान सिद्धनाथ गिरी चेयरमैन आफ ईस्टर्न रेलवे यूथ कमेटी इंडिया, मथुरा, प्रिया द्विवेदी दास वेस्ट बंगाल सत्यजीत चटर्जी कर्नाटका गौरव शुक्ला मध्य प्रदेश,नन्दिनी दास, देवजानी दास,सुनील यादव आदि की सहभागिता रही।
सहायक निदेशक रास्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली अमर छेत्री ने कहा कि मैसेन्जर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर विश्व शान्ति दिवस पर जरूरतमन्दो की सेवा में अपनी खुशियों को ढूंढते रहे।