Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति का मिलना मुश्किल है,नियमित योग जरूरी

बस्ती।पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है,स्वस्थ रहने के लिये नियमित योग जरूरी है, यह विचार योग विशेषज्ञ डॉ. परमेश्वर अरोरा ने व्यक्त किया,कहा कि पांचों प्रकार के स्वास्थ्य से परिपूर्ण बहुत कम लोग मिलते हैं,वह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड लखनऊ मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल योग शिविर में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया,स्टेट कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप ने प्रतिभागियों को योग से जुडी बातें बताई।
योग शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता शीर्ष पॉदअगुस्ठान आसन,भूनमन आसन,मारिच‌‌य आसन की जानकारी दी,जो इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ साथ हमारे फेफड़े की क्षमता बढ़ता है,योग शिक्षक महेश कुमार ने कम समय में शरीर को पूर्ण स्वस्थ रखने वाले योग,व्यायाम की जानकारी दी,जनपद बस्ती से नेशनल लेवल माइक्रो योगा इन्ट्रक्टर, मुख्य योग शिक्षक पतंजलि कुलदीप सिंह,डॉ.एमके मुछाल,लक्ष्मी गुप्ता का मेंटर के रूप में सहयोग मिला,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी,सूरज कुमार,अभिषेक कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया,सत्र संचालन लीडर ऑफ द कोर्स वंदना तिवारी द्वारा किया गया,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुलदीप सिंह,सत्या पाण्डेय,विद्याधर वर्मा,नीरज कुमार,सरोज सिंह सहित ट्रेनिंग कौंसलर हाथरस अशोककुमार,अनिता,आँचल,शुभम सोनी,सुनील सिंह,अशोक कुमार,आँशु त्यागी,राज कुमार शर्मा,सूरज सिंह,उषा तोमर,डॉ. शिप्रा जैन,शीलू सेंगर आदि की प्रतिभागिता रही।