Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

डॉक्टर्स डे पर एमएमएमयूटी के महिला कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया वेबिनार

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा ‘डॉक्टर्स डे’ के उपलक्ष्य में आज ऑनलाइन माध्यम पर ‘ विश्व में चिकित्सक की भूमिका एवं स्वास्थ्य जागरूकता ‘ विषयक वेबिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. कुलपति प्रो० जे० पी० पांडेय रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सरोज पांडेय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आरंभ में महिला कल्याण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ० मीनू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कुलपति प्रो० पांडेय ने कहा कि चिकित्सकों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। वैश्विक महामारी के इस समय में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए मनुष्यता को बचाने का काम किया है। इसलिए हमे चिकित्साकर्मियों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सरोज पांडेय ने कहा कि स्वस्थ महिलाएं स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण करती हैं। इसलिए महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। आधुनिक खानपान एवं जीवनशैली से स्वास्थ्य पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं जिनसे बचने की जरूरत है। महिला स्वास्थ्य की रक्षा एवं वृद्धि में चिकित्सकों की विशेष भूमिका है अतः चिकित्सकों का सदैव सम्मान किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय चिकित्साधिकारी डॉ० रीना बंका ने महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ० ज्योति, डॉ० भारती शुक्ला, डॉ० प्रियंका राय, डॉ० कहकशां खान सहित विभिन्न विभागों की लगभग 80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० प्रियंका राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

(रिपोर्ट- गुरमीत सिंह, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर)