Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

योग पर किसी का कॉपीराइट नहीं, यह सबके हित में है – हरीश द्विवेदी

बस्ती। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने तेलियाजोत स्थित अपने आवास पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग किया। अपने संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति के मूल में सर्वे भवन्तुः सुुखिनः सर्वें सन्तु निरामयाः का विश्व कल्याणकारी भाव निहित है। योग से निरोग रहा जा सकता है। योग भारत द्वारा विश्व को अमूल्य उपहार है।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग के प्रभाव को स्वीकार करवा कर विश्व को योग से निरोग पथ पर अग्रसर किया है। पीएम मोदी का विश्वकल्याणकारी प्रयास विश्व स्वीकार्यता के साथ विश्व योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में जयघोष कर रहा है। जहां एक ओर विश्व योगमय है तो वहीं भारत गौरवान्वित है। कहा कि योग को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए बल्कि सभी राजनीतिक दलों के लोगों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। योग के ऊपर किसी का कॉपीराइट नहीं है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा यह हमारी भारतीयता की पहचान को दर्शाता है और करोड़ों-करोड़ लोग हमारी इस भारतीय विधा को अपनाकर आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभान्वित होते जा रहे है। इसका प्रचार और प्रसार लगातार बढ़ रहा है। हम सभी थोड़ा सा समय निकाल कर अगर अपने जीवन में योग को अपनाएंगे तो निश्चित ही एक स्वस्थ और मजबूत भारत की आधारशिला रखने में सफल होगें।