Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास, योग को दिनचर्या में शामिल करने का लिया संकल्प

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह)पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर *डॉ0 कौस्तुभ* द्वारा आज दिनाकं 21.06.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवास पुलिस अधीक्षक पर कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए योग दिवस के तहत योग किया गया तथा जनपद के समस्त थानों / रिजर्व पुलिस लाइंस में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस लाइंस परिसर में योगाचार्य द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनो जैसे- अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, अर्धचक्रासन, बज्रआसन, भुजंगआसन, शशांक आसन, नौकाशन, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम आदि आसनो का अभ्यास कराया गया, जिसमें सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारीगण सम्मिलित हुए । जहां सभी अधि0/कर्म0गणों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइऩ के अऩुरुप स्वस्थ्य मन,स्वस्थ्य शरीर व आऩन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया । *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना, आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है । आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चहिये कि हम योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे* ।