Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ में डाली गई औषधियाँ रोगों से हमारी रक्षा करती हैं-गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती। यज्ञ हमें सामान्य से विशेष बनाता है। यज्ञ में डाली गई औषधियाँ रोगों से हमारी रक्षा करती हैं। बीमारियाँ जब व्यापक हो जाती हैं तो महामारी का रूप ले लेती है जो मनुष्यों व पशु पक्षियों का नाश करती हैं। पर यज्ञ से महामारी का ही नाश हो जाता है। उक्त बातें चैयाबारी बस्ती में अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में कोरोना रोधक यज्ञ कराते हुए गरुण ध्वज पाण्डेय ने कही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आहुतियाँ देते हुए अपने भीतर से दुःखों व रोगों समाप्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि घर घर यज्ञ के आह्वान से प्रेरित होकर कुछ परिवार दैनिक कुछ साप्ताहिक और कुछ लोगों ने अपने कालोनी में अमावस्या व पूर्णिमा को यज्ञ का संकल्प लिया है जो इस अभियान की सफलता का प्रतीक है। राधेश्याम आर्य ने बताया कि 15 जून को नरेन्द्र यादव प्रभारी रेलवे पुलिस फोर्स के नेतृत्व में रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें सभी अधिकारियों के परिवार सहित शामिल होने की उम्मीद है। इस अवसर पर राहुल सिंह, सौरभ सिंह, रामचंद्र गुप्ता, सौरभ सेंगर सहित अनेक लोगों ने आहुतियाँ दीं।