Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

पेड़ पौधों का कोई विकल्प नही-जिला मुख्यायुक्त

बस्ती।पेड़ पौधों का कोई विकल्प नहीं है यह जीवनदायिनी ऑक्सीजन को नि:शुल्क उपलब्ध कराने वाले होते हैं हमें सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि जहां भी संभव हो सकता है पौधरोपण जरूर करें यह विचार जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड दलसिंगार यादव ने व्यक्त किया कहा की इसके अलावा इनकी पत्तियां लकड़ियां और पत्ते अनेक प्रकार से हमें लाभ प्रधान करती हैं कई पौधे दवाओं के रूप में भी अपनी शाखाएं और जड़ें हमें प्रदान करते हैं,वह विवेकानन्द इंटर कॉलेज दुबौलिया के परिसर में पौध रोपण कर रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला सचिव स्काउट गाइड डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह,जनपदीय स्काउट शिक्षक एवम जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह , डॉक्टर प्रणवीर सिंह , डॉ. वसंत कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक आज्ञाराम यादव , राजेश कुमार राम ,कुलदीप कुमार वर्मा,आनंद प्रताप सिंह ,विपिन पांडेय , शिवगोविंद दुबे,संतोष कुमार , अरुण कुमार,पंकज, सूर्यभान वर्मा ,अनूप कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह,रामदौंन, ध्रुवचंद्र, दिनेश, धर्मेंद्र,हरिनारायण शुक्ल,प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।