Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमा टिनिच को गोद लिया भाजपा नेता दुष्यंत ने

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता दुष्यंत बिक्रम सिंह उर्फ सामन्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमा टिनिच गोद लेने के साथ स्वस्थ केन्द्र का निरीक्षण किया।

शुक्रवार को सुबह दस बजे स्वास्थ्य केन्द्र पर पहंुच कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आशुतोष उपाध्याय से अस्पताल की व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली । उन्होंने औषधि कक्ष,स्टोर रूम प्रसव कक्ष,मरीज भर्ती कक्ष, प्रसूति वार्ड का निरीक्षण करते हुए कहा की संगठन के दिशा निर्देश पर इस अस्पताल को मैने गोद ले लिया है। इस अस्पताल के बरामदे व होम्योपैथी कक्ष में मेरे द्वारा टायल लगवाया जायेगा व शौचालय को सही कराया जायेगा। अस्पताल की छत प्रसूति वार्ड स्टोर रूम की स्थिति दयनीय है,यहा पर लैब की व्यवस्था भी नही है व बाउड्री वाल न होने से परिसर मंे अनावश्यक जानवर आते है। जिसके बिषय में सांसद व विधायकों को पत्र लिख उन्हें अवगत कराया जायेगा। जिससे यहा की व्यवस्था ठीक करायी जा सके । उन्होने बताया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के साथ प्रसव कि ठप व्यवस्था को भी ठीक कराया जाएगा। उन्होंने परिसर मे दो बेंच लगवाने की भी घोषणा किया । दुष्यंत बिक्रम सिंह उर्फ सामन्त ने कहा कि उनके पिता जनसंघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता दादा विजयसेन सिंह की पहल पर 1970 में यहां अस्पताल खुला, इसे साझा प्रयास से विकसित किया जायेगा।
मौके पर प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पूर्ब प्रधान रमेश कुमार साहनी,अरबिन्द कुमार सिह, बिनोद कुमार,अमित कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।