Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

ठोकर निर्माण हेतु संघर्षरत ग्रामीण आज बांध निर्माण रोकने को बाध्य

बस्ती।अपूर्ण एल.बी.बांध के आन्तर्गत घाघरा तट पर बसे तटबंधविहीन गांव संदलपुर, भरथापुर, कल्याणपुर, सहजौरा पाठक जो कि विगत डेढ दशक से समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी के नेतृत्व में बांध निर्माण के लिए संघर्षरत थे आज उन्हीं गांवों के ग्रामीण बांध निर्माण का विरोध करने को बाध्य हैं कारण बाढ खण्ड बस्ती ने एल.बी.बांध का जो एलाइनमेंट तैयार किया है उसके अनुरूप उक्त गांव बांध व नदी के मध्य ही छूट जा रहे हैं फिर भी समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी व ग्रामीणों संग प्रसासन द्वारा कई दौर वार्ता के उपरांत 26मई को समाजसेवी द्वारा 6सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए बांध निर्माण हेतु इस शर्त पर सहमति बना कि गांव की सुरक्षा हेतु बांध निर्माण के साथ साथ जनसहयोग से रिंगबांध बनाया जायेगा सर्किल रेट की विसंगति को दूर कर सर्किल रेट अयोध्या विकास प्राधिकरण के अनुरूप दिलाने हेतु शासन को पत्र लिखा जायेगा भूमिहीनों को जमीन व आवास उपलब्ध कराया जायेगा कटर व डैम्पनर को और ऊंचा किया जायेगा किन्तु विगत एक सप्ताह से बाढ खण्ड लुकाछिपी करते हुए बांध निर्माण का काम कर रहा था जिसे समय समय पर ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया फलतः शनिवार को बाढ खण्ड ने पुलिस प्रसासन के दम पर बांध निर्माण की नीति बनाई जिसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को मध्यरात्रि में समाजसेवी ने ग्रामीणों संग बैठक कर किसी भी प्रकार के मनमाने निर्माण को रोकने हेतु टीम गठित कर निर्माण कार्य की निगरानी हेतु रणनीति तैयार करते हुए अधिशाषी अभियंता को आगाह किया कि बिना रिंगबांध के किसी भी प्रकार का जोर जबरदस्ती कार्य न किया जाय वरन हम समझौता तोडने को बाध्य होंगें किन्तु बाढ खण्ड के ठेकेदारों ने आज करीब दो दर्जन ट्रैक्टर लगा कर जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ श्री पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बांध निर्माण रोक दिया निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु नायब तहसीलदार हर्रैया व चौकी प्रभारी विक्रमजोत पहुंचे पर सफलता हाथ नहीं लगी श्री पाण्डेय ने कहा कि गांव की सुरक्षा हेतु हमने रिंगबांध के साथ बांध निर्माण की सहमति दी है वरन बिना सर्किल रेट तय किये व जमीन बैनामा कराये किस कानून के तहत किसान के खेत में जबरन बांध निर्माण होगा उन्होंने कहा कि हम विकास कार्य के विरोधी नहीं किन्तु वह विनाशकारी न हो इस मौके पर ग्राम प्रधान कल्याणपुर के साथ साथ कल्याणपुर, संदलपुर, भरथापुर के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।