Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा करे-आदित्यनाराय गिरि

बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस के इस साल थीम इकोसिस्‍टम रेस्‍टोरेशन यानी कि *पारिस्थितिकी तंत्र बहाली* को आधार बनाकर आर्य समाज बस्ती द्वारा चलाये जा रहे यज्ञ अभियान के अंतर्गत दिनांक 5 जून को निर्मलीकुण्ड मन्दिर पर पौधरोपण व पर्यावरण शोधक यज्ञ का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रधान आयोजक ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि 5 जून को ही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी जन्मदिन है तो यज्ञ में उनके यशस्वी जीवन व निर्विरोध शासन के लिए भी आहुतियाँ देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी।

समाजसेवी जितेन्द्र यादव के द्वारा पौधे व ट्री गार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। आज का यज्ञ घरसोहिया गांव में उपेन्द्र आर्य के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें यज्ञाचार्य देवव्रत व राधेश्याम आर्य ने लोगो को इकोसिस्‍टम रेस्‍टोरेशन के तहत नित्य हवन करने व पेड़ लगाकर या पर्यावरण की रक्षा कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने व इकोसिस्‍टम पर बढ़ते दबाव को कम करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर आदित्यनारायण गिरी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा करने का सुझाव दिया।