Breaking News

भिट्हा गांव में 09 दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का 3 दिसंबर को होगा भव्य शुभारंभ

-मथुरा वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री त्रिभुवन दास जी महाराज करेंगे श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा

संतकबीरनगर – महुली क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनो को लेकर सर्वाधिक प्रतिष्ठित गांव भिट्हा में 03 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन निश्चित हुआ है। यह आयोजन जिले के चर्चित शख्सियत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का गांव है जहां यह आयोजन होना तय हुआ है। खुद के पैतृक घर पर साल दर साल धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़े कार्यक्रमों को कराने के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों को कराने वाले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने पिता स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस साल भी 9 दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराने जा रहे है जिसकी शुरुवात 03 दिसंबर को होगी। गौरतलब हो कि पिछले साल डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 09 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया था।
संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के इस आयोजन में कथावाचक मथुरा वृंदावन से श्री त्रिभुवनदास जी महाराज पहुंच रहें हैं जिनके श्रीमुख से कथा को सुनने क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थिति दर्ज कराएंगे। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने श्रीमद् भागवत कथा में सभी से पहुंचने की अपील की है।

Check Also

पति के शारीरिक रूप से अक्षम होने का पता चलने पर टूटा रुचि का वैवाहिक जीवन, दहेज सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

– ससुराल पक्ष से मिल रही धमकियों से परिवार भयभीत बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र की …