Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

वृक्षारोपण से वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी-जितेन्द्र यादव

बस्ती। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह अभियान’ के क्रम में जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में लगातार वृक्षारोपण का कार्य जारी है इसी क्रम में आज सल्टौवा ब्लॉक के मुस्काबाद समय माता मंदिर प्रांगण में आम, नीम ,पीपल , पकड़ के 11 वृक्ष लगाए गए
जितेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें लंबी आयु दे भारत के महाशक्ति के रूप में उभरकर भारत को विश्व गुरु बनाएं तथा विश्व का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर उन्हें अपार शक्ति प्रदान करें तथा हमें गर्व है कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है नरेंद्र मोदी जी ने अपने नेतृत्व से भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है भारतीय राजनीति में एक दृढ़ निश्चयी, जन कल्याणकारी एवं सुशासन की राजनीति के पुरोधा के रूप में एक बड़ा योगदान दे रहे हैं
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी पौधे इस ग्रह को रहने लायक बनाते हैं हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे शुद्ध प्रदूषण मुक्त हवा मिल सके ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से-मंडल अध्यक्ष पकरी जई अतुल यादव जी, बलवीर चौधरी, प्रमोद चौधरी, अंबिका प्रताप गुडविन , निखिल गुप्ता , रितेश शर्मा ,परवीन प्रजापति , प्रवेश प्रजापति ,रोहित चौधरी, विवेक चौधरी, मनीष मोदनवाल, अभिषेक प्रजापति , राजन चौधरी, बब्बी चौधरी, सर्वेश चौधरी, दीपक प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।