Breaking News

दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन, मेडल-ट्राफी पाकर झूम उठे विजेता

बस्ती। सेन्ट फ्रांसिस स्कूल चननी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का रविवार को भव्य समापन हुआ। प्रतिभागियों के लिए यह दो दिन उत्साह, जोश और खेल भावना से भरपूर रहे। समापन समारोह के दौरान विजेताओं को जब मेडल और ट्राफी प्रदान की गई, तो उनके चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे। विद्यालय परिसर खेल उत्सव की उमंग से सराबोर दिखा।

समारोह का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक सानू एंटोनी ने किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, एकता, टीम गठन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी खेलों में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।
स्कूल की निदेशक सुष्मिता सानू ने कहा कि दो दिनों तक चले इस आयोजन में छात्रों ने जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेलों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और यह उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

प्रधानाचार्य सोनिया थामस ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खेल मैदान पर उनका उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने कहा कि छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि उनकी प्रतिभा को मंच मिले और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

प्रतियोगिताओं में ब्लू, ग्रीन, रेड और येलो—चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खिलाड़ियों ने अपना-अपना श्रेष्ठ खेल दिखाते हुए टीम भावना और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया। कुल 115 खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने कम से कम दो-दो खेलों में हिस्सा लिया।
प्रतिस्पर्धा के अंत में ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रीन टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि रेड टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। येलो टीम चौथे स्थान पर रही। प्रत्येक टीम के छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से दर्शाया कि जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण है खेल में शामिल होने की भावना।

पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफी प्रदान की गई। पुरस्कार प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान और चमक पूरे आयोजन की सफलता बयान कर रही थी। मंच से उतरते समय बच्चों के बीच अपनी उपलब्धियों को साझा करने और एक-दूसरे को बधाई देने की होड़ लगी रही। अभिभावक भी अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते दिखाई दिए।

{“remix_data”:[],”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}
प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय की शिक्षिकाओं और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। ज्योति, शैल, सारिका, साक्षी, कृतिका, माही, अन्नू, सुहासिनी, कनुप्रिया, जान्हवी, अमीशा, प्रिया, नीलम के साथ ही अन्य स्टाफ सदस्यों ने आयोजन की हर गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभाई।
खेल मैदान की तैयारी, कार्यक्रम का संचालन, स्कोरिंग, खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक—हर क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

वार्षिक खेल प्रतियोगिता के इस भव्य समापन ने बच्चों के मन में नई ऊर्जा भर दी है। स्कूल प्रबंधन ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन और अधिक व्यापक स्तर पर कराए जाएंगे, ताकि छात्र खेलों के माध्यम से अनुशासन, समर्पण और उत्साह की भावना को निरंतर सीखते रहें।

Check Also

पति के शारीरिक रूप से अक्षम होने का पता चलने पर टूटा रुचि का वैवाहिक जीवन, दहेज सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

– ससुराल पक्ष से मिल रही धमकियों से परिवार भयभीत बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र की …