Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

दो दिवसीय फ्री दवा वितरण व चिकिस्तीय परामर्श कैम्प का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर/पसाई।(गुरूमीत सिंह) जिले के सिरसिया चौबे ग्राम सभा मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मराज चौधरी के प्रयासों से गांव में कोरोना की फ्री दवा का वितरण मुम्बई से आये डॉक्टर सन्तोष वर्मा की देखरेख में दो दिवसीय फ्री दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में ग्राम सभा व आसपास के गांवों से हजारों लोगों ने सहभागिता की। सभी का मेडिकल चेकअप करके प्राथमिक उपचार सम्बन्धी दवा का फ्री वितरण किया गया। फ्री दवा वितरण में मुम्बई से आये डॉक्टरों की टीम ने आईवरमेकटीन, विटामिन, जिंक व अन्य दवाओं का वितरण किया।

ग्राम सभा सिरसिया चौबे के नवनिर्वाचित प्रधान व पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मराज चौधरी ने कहा कि यह महामारी का समय लोगों की सेवा करने का है। यदि आज इंसान ही इंसान के काम नहीं आएगा तो आने वाली पीढ़ी को हम लोग क्या मुँह दिखाएंगे? उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। बताते चलें कि मुंबई से आये डॉक्टर संतोष वर्मा का यह पैतृक गांव है व गांव के निवासी राम बरन चौधरी के पौत्र हैं। डॉ. संतोष कहते हैं कि अपने गांव के लोगों की सेवा करना उनका पहला फ़र्ज़ बनता है। जिन अपने लोगों के आशीर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुँचा हूँ उन लोगों की सेवा करना मेरा फर्ज बनता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस दो दिवसीय फ्री दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें कोरोना के इलाज की दवा फ्री में वितरित की गई। कैम्प के दौरान साफ सफाई व कोविड सम्बन्धी गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा गया। कैम्प के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कैम्प के सफल आयोजन में राम बरन चौधरी, धर्मराज चौधरी, बाबू राम वर्मा, मनोज चौधरी व डॉक्टर राहुल वर्मा की मुख्य भूमिका रही।